रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़, मारपीट करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी नाबालिग लड़की को गांव के एक युवक ने पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ , अश्लील हरकत की है। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एसओ दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करना, पोक्सो और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।