हरिद्वार(आरएनएस)। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट का निरीक्षण किया। टीम ने बीए, बीबीए, बीसीए, बीए पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन और वाणिज्य की सीटो कीं अस्थाई संबद्धता के लिए निरीक्षण किया।टीम ने शिक्षण कक्ष, फर्नीचर, कंप्यूटर, कार्यालय और बहादुरपुर जट्ट में निर्माणाधीन महाविद्यालय स्थल आदि का भौतिक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। टीम में संयोजक के रूप में प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. वीके अग्रवाल, प्रो. मयंक अग्रवाल, प्रो. नितिन कुमार, डॉ. प्रीति रानी सहायक अभियंता सतीश कुमार शामिल रहे। अस्थाई संबद्धता समिति के संयोजक प्रो. सतेन्द्र कुमार ने सभी लोगों का पुष्पगुच्छ देकर के स्वागत किया।