हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद में रविवार को पैदल आ रहे व्यक्ति से झपटा मारकर मोटरसाइकिल सवार मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक रानीपुर निवासी पदम सिंह बोंगला तिराहे से पैदल बहादराबाद की ओर मोबाइल पर बात करता आ रहा था। तभी पीछे से आए मोटर साइकिल सवार ने झपटा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ बहादराबाद थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।