वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

अल्मोड़ा। बीती 15 अप्रैल को हुई वाहन दुर्घटना की जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनॉंक 15 अप्रैल, 2024 को सांय 03:30 बजे लगभग तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर गंगोलीहाट से भीमताल को जा रहे वाहन संख्या यूके-04जी0641 (आल्टो कार) कसाण बैण्ड के पास अनियन्त्रित होकर 200 मी लगभग नीचे गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही एवं अन्य एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं 02 व्यक्ति घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा रैफर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु उप जिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।