सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को शराब नगरी बनाने पर तुली सरकार: वैभव पाण्डेय

अल्मोड़ा। प्रेस को जारी एक बयान में नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय ने कहा कि आज अल्मोड़ा नगर में हर चार किलोमीटर में शराब की दुकानें खुल रही हैं और प्रदेश सरकार मौनी बनी हुई है। उन्होंने कहा का करबला से पाण्डेयखोला तक मात्र पांच किलोमीटर की दूरी में शराब की तीन दुकानें खुल रही हैं। छोटे छोटे बच्चों के स्कूल, पेट्रोल पंप, आबादी को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा एक सांस्कृतिक नगरी व पर्वतीय क्षेत्र हैं। ऐसे में अपना खजाना भरने के लिए भाजपा सरकार शराब की दुकानें पान की दुकानों की तर्ज पर खोलने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पहाड़ी संस्कृति की बात करने वाली भाजपा आज सांस्कृतिक नगरी के शराबनगरी बनने पर भी मौन हैं। पाण्डेय ने कहा कि भाजपा को चाहे अपनी संस्कृति, अपने युवाओं की परवाह ना हो लेकिन कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से अपने नगर में जनहित को ध्यान में रखते हुए इन नई खुल रही शराब की दुकानों का विरोध करेगी और शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से इन शराब की दुकानों के खिलाफ आन्दोलन करेगी।