अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जातिगत आंकड़ों, कैडर वोट आदि के आधार पर वोटों की गणित शुरू कर दी है। विदित हो कि शुक्रवार को मतदान के दिन जनपद में 45.43 फ़ीसदी मतदान हुआ। जनपद में 5,38,032 मतदाता पंजीकृत थे जिनमें से 2,44,429 ने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार को भी अल्मोड़ा स्थित भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय से लेकर बाजार तक इसकी चर्चा होती रही। सभी प्रत्याशी और समर्थक वोटों की गणित भिड़ाते नजर आए। चुनाव समापन के बाद तमाम पार्टियों के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाजार में मौजूद दिखे। जो पिछले लोकसभा चुनाव का आकलन करते हुए इस बार उससे ज्यादा मतों से जीत, हार का दावा करते हुए नजर आए। कुछ पार्टी के कैडर वोटों के सहारे जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि विकास के नाम से उनको वोट मिला है। कांग्रेसी नेता भी इस बार जीत का दावा करते हुए नजर आए। ये नेता भी मतों के प्रतिशत पर जोड़ घटाव करते हुए नजर आए। हालांकि किस प्रत्याशी की जीत होगी ये चार जून को ही पता चलेगा।