पौड़ी(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के तहत द्वितीय लेखा मिलान बैठक में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 2 प्रत्याशियों द्वारा बैठक में हिस्सा नहीं लिया गया, जिस पर दोनों प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि प्रत्याशियों और उनके अधिकृत एजेंट व 14 विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ आयोजित बैठक में गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों में से 2 प्रत्याशियों द्वारा बैठक में हिस्सा नहीं लिया गया और चुनाव में हो रहे प्रतिदिन खर्चे का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर सैनिक समाज पार्टी के डॉ. मुकेश चंद्र पंत और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की प्रत्याशी सुरेशी देवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।