अज्ञात वृद्ध का शव बरामद

रुद्रपुर(आरएनएस)। एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास एक वृद्ध को अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देख आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 सेवा ने वृद्ध को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी।