अल्मोड़ा। मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई हैं। नव दुर्गाओं के नगर अल्मोड़ा में भी चैत्र नवरात्रि की धूम मची है। नव संवत्सर के अवसर पर प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि मां के इस भव्य स्वरूप की उत्पत्ति शैल यानी पत्थर से हुई है, इसलिए मां को शैलपुत्री नाम से जाना जाता है। पहली नवरात्रि के अवसर पर नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नगर के नंदा देवी, जाखनदेवी, उल्कादेवी आदि देवी के मंदिरों में भक्तजनों ने माता के दर्शन कर मुरादें मांगी। पहली नवरात्रि पर नगर के समीप के चितई, कसारदेवी, बानड़ी देवी आदि मंदिरों में भी भक्त दूर-दूर से पहुंचे। वहीं नव संवत्सर के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को बधाइयाँ भी दी।