रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला निवासी नसीम ने तहरीर देकर बताया कि 17 मार्च को गांव में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल में क्रिकेट की गेंद सरकारी स्कूल के पास चली गई थी। पुत्र कासिम गेंद लेने गया था। जहां उस्मान और कासिम में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उस्मान ने अपने परिवार के साथ मिलकर कासिम की लाठी डंडों से पिटाई की थी। गांव के जिम्मेदार लोगों ने फिर दोनों पक्षों में सुलहनामा करा दिया था। लेकिन उस्मान पक्ष परिवार से रंजिश रखने लगा था। आरोप है रोजा इफ्तारी के बाद पुत्र कासिम गांव के चौक पर खड़ा था। तभी उस्मान पक्ष के लोग धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे थे। जहां उन्होंने रंजिश में पुत्र कासिम पर हमला कर दिया था।