देहरादून(आरएनएस)। शिवलोक कॉलोनी, रायपुर में घर में घुसकर चोर सिलेंडर चुरा ले गया। उसकी यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि प्रवीन कुमार तिवारी ने तहरीर दी। कहा कि बीते शनिवार शाम घर का गेट खोलकर चोर घर में घुसा। अंदर से सिलेंडर उठाकर फरार हो गया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग भी सौंपी। एसओ कुंदन राम ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।