काशीपुर(आरएनएस)। द्वितीय एडीजे की अदालत ने लूट की योजना बनाते हुए देशी तमंचों के साथ पकड़े गए चार आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है। 19 मार्च,2019 को काशीपुर कोतवाली के एसआई नितिन बहुगुणा, विनोद फर्त्याल पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थे। गुरुद्वारे के पीछे आनंद नर्सरी के पास बैठे चार युवक सुनार की दुकान में लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को घेरकर धर दबोचा। तलाशी में नईम अहमद पुत्र महमूद अहमद, निवासी ग्राम हमीदपुर(बिजनौर), महेंद्र सिंह पुत्र पतराम सिंह, निवासी-ग्राम कम्भौर,सिरघनी (बिजनौर) अनवार पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मेरठ सिटी के कब्जे से एक-एक अदद देशी तमंचे बरामद हुए थे। जबकि चौथे आरोपी पिंटू उर्फ जयचन्द पुत्र हरपोल सिंह थाना-इन्चोली, जिला-मेरठ के कब्जे से एक पेचकस बरामद हुआ था। पुलिस ने इनपर केस दर्ज किया था। वाद का परीक्षण द्वितीय एडीजे रीतेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुआ। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी धर्मेंद्र तुली एड व विपिन अग्रवाल ने की। संबंधित पक्षों को सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर द्वितीय एडीजे कोर्ट ने चारों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया।
