भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत का लक्सर के गांवों में रोड शो

रुड़की(आरएनएस)। हरिद्वार लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगनौली, दाबकी, कुंआखेड़ा, ढाढेकी, मथाना, मौहम्मदपुर, सहीपुर, धर्मुपुर, रोहालकी, कर्णपुर, गोवर्धनपुर सहित कई गांवों रोड शो निकाला। इस दौरान उनका काफिला गांवों में रूका और लोगों को बताया कि भाजपा की कथनी और करनी एक है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हो रही है। महिलाओं को सुरक्षा के साथ ही आगे आने के अवसर मिले हैं। देश पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। हर व्यक्ति का बैंक में खाता है। शिक्षित युवाओं को रोजगार मिल रहा है। इस बीच कई गांवों में उनके काफिले का लोगों ने स्वागत भी किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व लक्सर विधायक संजय गुप्ता, श्यामवीर सैनी, अंबरीष गर्ग, जितेंद्र चौधरी, मोहित कौशिक, संजीव पुंडीर, साधूराम वर्मा, प्रमोद चौधरी, आनंद उपाध्याय, हर्ष कुमार दौलत सहित काफी लोग थे।