रुड़की(आरएनएस)। दो पक्षों में फायरिंग के मामले के फरार आरोपियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। विभिन्न थानों में इन दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। दो दिन पूर्व करौंदी गांव के पास वर्चस्व को लेकर युवकों के दो गुटों के बीच गाली गलौज पर फायरिंग की गई थी। जिसमें एक फैक्ट्री कर्मी के पैर में गोली लगी थी। फैक्ट्रीकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल के परिजनों ने दीपक सैनी और रोहित राणा के खिलाफ फायर कर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दीपक सैनी के घर पहुंचकर ढोल से बुनियादी कर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि गैंगेस्टर समेत तमाम मुकदमे पूर्व में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है।