देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि केंद्र में सरकार बनाने पर पार्टी जातिगत जनगणना करवाएगी। उन्होंने भाजपा पर संविधान से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में करन माहरा ने कहा कि भाजपा सांसद खुलेआम कह रहे हैं कि यदि उनकी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में चार सौ सीट मिल गई तो पार्टी संविधान बदलने का काम करेगी। माहरा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का दबा हुआ एजेंडा अब खुलकर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाया संविधान बदले जाने का प्रयास बेहद चिंताजनक है। माहरा ने कहा कि कांग्रेस जाातिगत गणना के जरिए देश के संसाधनों का समान वितरण सुनिश्चित करेगी। अभी नौकरी, कारोबार, उद्योग सभी जगह चुनिंदा लोगों को ही कब्जा है। उन्होंने कहा कि देश के 73 प्रतिशत लोग बड़े-बड़े अस्पतालों, निजी स्कूलों के मैनेजमेंट में नहीं दिखते हैं, लेकिन मनरेगा, ठेका मजदूरों की लिस्ट में दिख जाएंगे। माहरा के मुताबिक बिहार में हुई जातिगत जनगणना से पता चला कि गरीब में जी रहे 88 प्रतिशत लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र है। उन्होंने कहा कि पार्टी आर्थिक समानता के लिए आर्थिक मैपिंग का भी काम करेगी, इसके आधार पर पार्टी मौजूदा 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को भी समाप्त कर सकती है। माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने महज चुनावी लाभ लेने के लिए ठीक चुनाव से पहले नागरिक संशोधन कानून लागू कर रही है। सरकार इसके जरिए ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, महामंत्री नवीन जोशी, महेंद्र प्रताप नेगी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट उपस्थित हुए।