अल्मोड़ा। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बनग्याल ने बताया कि 04 मार्च, 2024 (शक्ति वंदन) के उपलक्ष्य में रन फॉर महिला एंपावरमेंट के तहत खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में व खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, होमगार्ड के समन्वय से ओपन महिलाओं वर्ग की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सोमवार प्रातः 08:00 बजे से चौघानपाटा, अल्मोड़ा से एसएसजे युनिवर्सिटी गेट से वापस होते हुए चौघानपाटा में दौड़ का समापन किया गया। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ ओपन महिला वर्ग दौड़ का प्रारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिल्खवाल, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लीला बोरा एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार चौहान द्वारा प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में 01 से 10 तक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किए गए। मैराथन दौड़ में राधा भट्ट प्रथम, दीक्षा मेहरा द्वितीय एवं भावना तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा रेखा आर्या, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा तारा जीना, भावना तिवाड़ी, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा शहनाज अन्सारी, हेम तिवारी, आनन्द कनवाल, जीवन प्रकाश, लता साह, हरीश गोस्वामी, सोनू कुमार, विक्रम भण्डारी, हीरा कनवाल, लता अरोरा, प्रभा नेगी, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार, मदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।