हरिद्वार(आरएनएस)। एक प्रॉपर्टी डीलर ने ज्वालापुर में भूमि बिक्री के बहाने मां-बेटे पर 1.21 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि रकम लेने के बाद मां-बेटे ने भूमि किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। कनखल पुलिस ने आरोपी मां-बेटे तथा खरीदार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दिए शिकायती पत्र में जगजीतपुर निवासी साजन उर्फ अनुज चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने परिचितों के साथ मिलकर सुनीता मनचंदा निवासी कृष्णानगर तथा उसके बेटे रोहित मनचंदा निवासी आरके एन्क्लेव आर्यनगर ज्वालापुर से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास एक भूमि का सौदा करीब सात करोड़ में किया था।