रुड़की(आरएनएस)। पथरी के बहादरपुर जट गांव का त्रिवेश कुमार तीन दिन पहले सुल्तानपुर आया था। यहां एक मजार के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई थी। उसने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। बीती रात लक्सर हरिद्वार हाईवे के बेगम पुल पर चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने चोरी की बाइक लेकर आ रहे मोहल्ला रामनगर सुल्तानपुर के गौतम उर्फ अघोरी बाबा पुत्र चेतन को पकड़ लिया। तलाशी में उसकी जेब से एक चाकू भी मिला। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम का एक और मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।