नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)।   एक युवक ने शादीशुदा महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महिला ने कहा कि कुछ समय पूर्व मकान गली नंबर 5 मोहल्ला सुभाषनगर काशीपुर निवासी जीवनराम पुत्र छोटेलाल किसी काम के बहाने उसके घर आया। आरोप है कि उसने धोखे से कोई नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर जब उसने विरोध कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।