देहरादून(आरएनएस)। राज्य के छह जिलों के अशासकीय स्कूलों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर और पीटीए कार्मिकों के वेतन-मानदेय के लिए 25 करोड़ जारी कर दिए। शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक हेमेंद्र प्रकाश गंगवार ने सभी सीईओ को बजट उपयोग के आदेश दिए हैं। मासिक रूप से होने से वाले खर्च का पूरा ब्योरा हर माह की आठ तारीख तक निदेशालय को मुहैया कराना होगा। यह बजट स्कूलों की मांग के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोडा और चंपावत के लिए जारी हुआ है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि देहरादून के नवनियुक्त पीटीए के अलावा बाकी जिलों के पीटीए के मानदेय के लिए भी बजट जारी हुआ। दून के पीटीए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघ लगातार संघर्ष कर रहा है।