रुड़की(आरएनएस)। महिला से झगड़े पर मौसी की लड़की के पति ने चाकू से हमला किया था। घटना के वक्त रिश्तेदार का एक दोस्त भी साथ था। पुलिस ने रिश्तेदार समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों ने चाकू को गंगनहर में फेंकने की बात कबूल की है। गंगनहर कोतवाली को पुरानी तहसील निवासी महिला ने बताया था कि पांच फरवरी को मौसेरी बहन का पति और एक व्यक्ति घर आए थे। जिन्हें उन्होंने चाय नाश्ता कराया था। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद रिश्तेदार ने घर से सब्जी काटने वाले चाकू से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर रिश्तेदार और उसका दोस्त वहां से फरार हो गए थे। परिवार के लोगों ने महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती कराया था। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि उप निरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा और राकेश राणा को सूचना मिली कि मुकदमे में नामजद आरोपी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। पुलिस टीम ने शुक्रवार को प्रमोद शर्मा उर्फ प्रवेश कुमार निवासी गांव क्यार पोस्ट ऑफिस चैल्यूसेण थाना लैंसडौन जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी मकान नंबर 2 मोहल्ला झलकरी बस्ती कोतवाली हरिद्वार और आनंद शर्मा निवासी मकान नंबर 278/72 कौशल भवन ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।