असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए छह मार्च से होंगे साक्षात्कार

हरिद्वार(आरएनएस)।  असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए छह से 19 मार्च तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए छह, सात, 12 से 15, 18 और 19 मार्च की तारीख जारी की गई है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर-2021 की परीक्षा संपन्न होने के बाद शॉर्ट लिस्टिंग परिणाम में सफल अभर्थियों से साक्षात्कार लिए जाएंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ से जानकारी ले सकते हैं।