अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का 22 जनवरी को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी) कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसीलदार द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, रानीखेत, सामेश्वर, अल्मोडा, भनोली, जैंती एवं लमगड़ा) तथा जनपद की समस्त 06-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्मिलित 920 मतदेय स्थलों पर नियुक्त बीएलओ (मतदेय स्थल स्तरीय अधिकारी) के पास आम नागरिकों / मतदाताओं के निःशुल्क अवलोकन हेतु रखी गई है। जनपद के सम्मानित नागरिकों/मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अंतिम रूप से प्रकाशित
फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में दर्ज समस्त प्रविष्टियों का भली-भांति निरीक्षण कर मतदाता सूची में अपने तथा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें। यदि किसी अर्ह नागरिक/मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से छूट गया है या गलत अंकित हो गया है तो संबंधित बीएलओ (मतदेय स्थल स्तरीय अधिकारी) तथा संबंधित निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर निधारित प्रारूप 6, 7 एवं 8 भरकर उक्त के पास जमा कर सकते हैं। प्रारूप-6, 7 एवं 8 संबंधित बीएलओ, तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, अल्मोड़ा से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर छूटे हुए व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने हेतु अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री न० 1950 से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है।
जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां हुई प्रकाशित
