हल्द्वानी(आरएनएस)। बाजपुर स्थित आईटीआई से ड्यूटी कर बस से हल्द्वानी लौट रहे आईटीआई अनुदेशक का बैग दो लड़कों ने चोरी कर लिया। बैग में कार्यालयी सामान और कुछ नगदी थी। शोर मचने पर बस चालक ने बस रोकी लेकिन तब तक आरोपी चंपत हो चुके थे। अनुदेशक की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भगवान पुर रोड निवासी प्रवीन सिंह बाजपुर में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशक पद पर तैनात हैं। 8 दिसंबर की शाम वह ड्यूटी कर प्राइवेट बस से हल्द्वानी लौट रहे थे। उन्होंने अपना ऑफिस बैग परिचालक सीट के ऊपर बनी रैक में रखा था। बैग में दो टैराबाइट (टीबी) की हार्ड डिस्क, एक एंटी वायरस सीडी, तीन मोबाइल चार्जर, एक घड़ी, टिफिन, ऑफिस आईडी कार्ड, वाई-फाई नेट शटर, कार्यालय की चाबियां आदि रखी थीं। इनकी कीमत करीब 22500 रुपये थी। वहीं बैग में लगभग 8000 रुपये भी थे। शाम 6:10 बजे लामाचौड़ चौराहे पर जब बस रुकी तो काफी भीड़ थी। इसका फायदा उठाकर बस में सवार दो युवकों ने उनका बैग रैक से उठाया और उतरकर फरार हो गए। शक होने पर प्रवीन ने शोर मचाया तो चालक ने बस रोकी। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मुखानी एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवकों की पहचान हो गई है। जल्द दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।