अल्मोड़ा। दीवाली पर्व के मौके पर शहर में अब अलग-अलग जगहों पर पटाखा बाजार नहीं लगेगी। सुरक्षा के लिहाज से इस साल सिर्फ एक ही स्थान पर पटाखा बाजार लगाए जाने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार की मौजूदगी में कोतवाली अल्मोड़ा में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें व्यापार मंडल, पटाखा व्यवसायी व नगर पालिका के पदाधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दीवाली पर्व में लगने वाली अस्थाई पटाखा बाजार एडम्स स्कूल के खेल मैदान में लगाई जाएगी। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल, पटाखा व्यवसायियों व नगर पालिका के पदाधिकारियों के साथ चिन्हित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। एडम्स स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों से वार्ता व सहमति के बाद इस वर्ष दीपावली पर्व में पटाखा बाजार एक ही स्थान एडम्स स्कूल के ग्राउंड में लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि विगत वर्षों में दीवाली पर्व के मौके पर जीआईसी से ऊपर माल रोड पर, रामलीला ग्राउंड धारानौला व एनटीडी में सड़क के किनारे पटाखा बाजार लगाई जाती थी। जिससे यातायात का दवाब अधिक होने पर आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ता था।