हरिद्वार में आपदा से नुकसान का दोबारा कराएंगे सर्वे: जोशी

देहरादून(आरएनएस)। हरिद्वार में आपदा से प्रभावित कुछ क्षेत्रों में नुकसान का दोबारा सर्वे किया जाएगा। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ऐसे स्थानों का सर्वेक्षण करेंगे।
मंगलवार को हरिद्वार से आए किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में वार्ता के दौरान मंत्री ने इसके निर्देश दिए। किसानों की शिकायत है कि कुछ क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का सही से आंकलन नहीं किया गया है।
भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में आए किसानों ने मंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। हर क्षेत्र को बारीकी से और सटीक आंकलन होना जरूरी है। तभी जाकर किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा मिल सकेगा। किसानों को मनरेगा से जोड़ने की मांग पर मंत्री ने ग्राम्य विकास आयुक्त को कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही सोनाली नदी पर बांध बनाने के निर्देश भी दिए।
मंत्री ने कृषि सचिव को निर्देश दिए कि एक व्यवस्था बनाई जाए जिससे हर जिले में डीएम महीने में एक दिन किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। इस अवसर पर सचिव-कृषि दीपेन्द्र कुमार चौधरी, महानिदेशक- कृषि एवं उद्यान, रणवीर सिंह चौहान, एडी-कृषि केसी पाठक, एडी-उद्यान डॉ. आरके सिंह भी मौजूद रहे।
आपदा से प्रभावित किसानों को अब तक 35 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। किसानों ने जिन क्षेत्रों में दोबारा सर्वे की मांग की है, वहां पुन: सर्वे कराया जाएगा।     -गणेश जोशी, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री