अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एटीएल मेंटरिंग सेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज बिष्ट ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह अच्छी आदतों का विकास कर व अनुशासित जीवन व्यतीत कर वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्मार्टफोन का उपयोग केवल अध्ययन हेतु करने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट्स को और अच्छा बनाने के टिप्स दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि मनोज बिष्ट के द्वारा अमेरिका से हर रविवार को गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेशन का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग तथा जीवन उपयोगी बातें बताई जाती हैं। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने विद्यालय की विस्तृत आख्या रखी। एटीएल मेंटरिंग सेशन के अंतर्गत आयोजित मॉडल कंपटीशन में प्रथम स्थान पर हिमांशु भट्ट व द्वितीय स्थान पर विनोद व तृतीय स्थान पर पल्लवी जोशी रही। इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रवींद्र सिंह मुसयूनि, गंगा मेहरा, लक्ष्मण राम, चन्द्रा कनवाल, टी.डी भट्ट, डॉ. निर्मल कुमार पंत, डॉ. प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत बगडवाल, नवीन वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संजय पांडे ने किया।