40वीं वाहिनी पीएसी में साधु संतों के सानिध्य में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी में संतो के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में पौराणिक देवभूमि कला मंच, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, पुलिस मॉर्डन स्कूल, वाहिनी के रिक्रूट आरक्षियों और वाहिनी परिवार के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गढ़वाली नृत्य, तीलू रौतेली नाटक का मंचन भी किया। महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक ओमप्रकाश बधानी, गायिका शकुंतला बडकोटी और संगीता गढ़वाली ने गीत, और भजनों को प्रस्तुति दी। गुरुवार को 40वीं वाहिनी पीएसी में महोत्सव के शुभारंभ पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि जन्माष्टमी जीवन को मानवीय कष्टों पर विजय का उत्सव है। महोत्सव में कलाकारों की हौसला अफजाई की गई। इस दौरान संतों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, उद्यमियों और लोक कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। महोत्सव में जिला जज सिकंद कुमार त्यागी, सीजेएम संगीता रानी, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर संतोषानंद, स्वामी महेश पुरी, महंत रघुबीर दास, मंहत सूरज दास, विधायक आदेश चौहान, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पीएसी सेनानायक प्रदीप कुमार राय, रितु राय, उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, पूजा पंवार, कंचन सकलानी, कुलदीप पंवार, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।