रुड़की। पांच दिन पहले लक्सर के बीजोपुरा गांव का युवक घर से लापता हो गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार सुबह उसका शव खानपुर थाने के लालचंदवाला गांव के पास नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बिजोपुरा गांव का तीस वर्षीय युवक मोहित पुत्र नकली सिंह इसी 16 अगस्त की शाम को घर से लापता हो गया था। परिजन अगले 24 घंटे तक खुद उसकी तलाश में लगे रहे। परंतु उसका पता नहीं लग पाया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसे तलाश रही थी। उधर, रविवार सुबह कुछ लोगों ने खानपुर की गोवर्धनपुर चौकी में सूचना दी कि लालचंदवाला गांव के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इस पर चौकी प्रभारी रुकम सिंह नेगी सिपाहियों संग मौके पर पहुंचे और शव बाहर निकलवाया। पता चला कि शव मोहित का ही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि लक्सर में युवक की गुमशुदगी पहले से दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु की वजह पता लगने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।