स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद को किया नमन

अल्मोड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर ग्राम सभा बमनपुरी में वीर सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मदन मोहन उपाध्याय व कारगिल युद्ध के वीर सपूत स्वर्गीय प्रताप सिंह नेगी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा वृक्षारोपण किया गया। वीर शहीदों के पौत्र तथा पौत्रवधुओं ने वीरों के नाम की शिलापटिका का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि कमल पंत नोडल अधिकारी ने आजादी के महत्व और कर्म साधना पर सूक्ष्म ज्ञान से सभी को अभिप्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत के उत्सव के लिए शहीदों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करना चाहिए एवं बच्चे अपने माता पिता का सम्मान अवश्य करें, उन्होंने कहा कि 15 अगस्त भारत की आजादी का शुभ दिन है। कमल पंत ने पंच प्रण व आजादी की अमृत महोत्सव के तहत शपथ भी दिलाई। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बमनपुरी, प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी के प्रधानाचार्य तथा गांव के लोग मौजूद रहे।