लम्बित दाखिल खारिज फाइलों के लिए आरके पर भड़के किसान आयोग उपाध्यक्ष

रुद्रपुर। नानकमत्ता उपतहसील में दाखिल खारिज नहीं होने और लम्बित रखने की शिकायतें मिलने पर राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने उपतहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि 25 से अधिक दाखिल खारिज फाइलें लंबित मिलीं।
रजिस्ट्रार कानूनगो से दाखिल खारिज नहीं करने के कारणों की जानकारी ली, लेकिन मौके पर मौजूद आरके पंकज कुमार कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। मौके पर मौजूद वादकारियों ने फाइलों के निस्तारण को लटकाने का आरोप लगाया। किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने नायब तहसीलदार राजेंद्र सनवाल से भी लंबित फाइलों पर नाराजगी जताते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा। उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि फाइलों को लंबित रखना और लोगों को परेशान करने के पीछे कारण आसानी से समझा जा सकता है। आरके के पुरानी तैनाती स्थलों पर विवाद में रहे हैं। सभी की जांच कराई जाएगी। आरके पंकज कुमार ने किसान आयोग के उपाध्यक्ष को बताया कि नियमानुसार दाखिल खारिज की जा रही हैं। यहां जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार, रंजीत बल, दीपक मौर्य, गुरमीत सिंह मौजूद रहे।