मंत्री रेखा आर्य ने पूछा सड़क हादसे में घायल श्रमिकों का हाल

काशीपुर। यहां पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने हॉस्पिटल जाकर सड़क हादसे में घायल श्रमिकों का हालचाल पूछा। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रदेश की कबीना मंत्री रेखा आर्या मुरादाबाद रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने बस पलटने से घायल हुए हॉस्पिटल में भर्ती श्रमिकों का हाल-चाल जाना। चिकित्सकों से वार्ता कर घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उपचार में किसी तरह की लापरवाही ना बरते जाने को कहा। चिकित्सकों ने उन्हें बताया 14 घायलों में से तीन को छुट्टी दे दी गई है। 11 अन्य घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी फैक्ट्री के श्रमिकों को ला रही एक निजी बस धनोरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें कई श्रमिक घायल हो गए थे।