ऋषिकेश। गीतानगर में एक युवक के साथ मारपीट कर उसे जख्मी हालत में दो युवकों ने रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। परिजनों ने तलाश करने पर उसे घायल अवस्था में एम्स में भर्ती कराया गया। स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। युवक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गीतानगर स्थित नंदूफार्म निवासी संगीता ने शिकायत देकर बताया कि बीती सात मार्च को भाई चंदन घर के पास ही बात कर रहा है। काफी देर बाद भी वह नहीं लौटा, तो शक हुआ है। तलाश करने पर वह रेलवे ट्रैक के नजदीक घायल हालत में पड़ा मिला। तत्काल उसे एम्स में भर्ती कराया गया। स्थिति बिगड़ने पर चंदन को परिजन बरेली ले गए। आरोप है कि चंदन के साथ राजन राजपूत और अन्य ने मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने राजन और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द नामजद आरोपी की धरपकड़ कर अज्ञात की पहचान भी की जाएगी।