देहरादून। ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में तन्मय अग्रवाल और प्रमोद की शतकीय पारी के दम पर ए एंड एस सीए कोलकाता सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं केरल ने गेंदबाजों की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में गुरुवार को रण स्टार दिल्ली और सीए कोलकाता के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुआ। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर तन्मय ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाए। वहीं प्रमोद ने 105 गेंदों में 144 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 15 चौके और छह छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रण स्टार की टीम 23.5 ओवर में 144 रन पर ही ऑल आउट हो गई। कोलकाता ने 195 रनों से जीत हासिल की। कसीगा स्कूल के ग्राउंड पर दूसरा मैच केरल क्रिकेट एसोसिएशन और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुआ। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन का लक्ष्य दिया। इसमें सलमान ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम केरल की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त हो गई और 31.1 ओवर में 118 रन ही बना पाई। केरल के लिए अब्दुल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।