अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लाक में मंगलता से त्रिनेली तक 27 किमी बनाई जा रही सड़क के कटान को लेकर गांव के पूर्व प्रधान महेश राम ने शनिवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया। आनन-फानन में ग्रामीण उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है। ब्लॉक के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन मंगलता त्रिनेली सड़क का कटान कार्य ग्राम पंचायत बौड़ा के थाला गाव के पास जलीपागाड़ में चल रहा है। थाला के पास पूर्व प्रधान महेश राम की भूमि सड़क कटान की जद में आ रही है। रोड कटान को लेकर क्षेत्र के लोग दो गुटों में बंटे है। महेश राम को अस्पताल लेकर आए ग्रामीणों के अनुसार विभाग सर्वे के अनुसार रोड कटान न करके अपनी मनमानी कर रहा है। इसकी सूचना कई बार प्रशासन व विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी गई। कहा कि सर्वे के अनुसार न तो रोड कटान से पूर्व जाब पीलर लगाए गए और न ही ग्रामीणों को स्थिति से अवगत ही कराया गया। ग्रामीणों ने रोड कटान की जांच कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जहरीला पदार्थ खाने से महेश राम की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है।