बाइक सवार दो दोस्तों से 18 हजार नशे के कैप्सूल पकड़े

रुड़की। एसटीएफ की टीम ने बाइक सवार दो दोस्तों से नशीले कैप्सूल पकड़े हैं। कैप्सूलों को सील कर बाइक को भी सीज कर दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं, उप निरीक्षक विकास रावत, हेड कांस्टेबल सुधीर केसला, जय सिंह, दीपक नेगी और गंगनहर कोतवाली के उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने सालियर रोड के पास दो बाइक सवारों को रोका था। जिनके कब्जे से करीब अठ्ठारह हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।