पौड़ी। आकाशवाणी पौड़ी में द्वितीय प्रसारण सेवा शुरू हो गई है। आकाशवाणी की महानिदेशक डा.सुधा गुप्ता और एडीपी मनोहर सिंह ने कहा कि द्वितीय प्रसारण सभा शुरू होने से न केवल पहाड़ की कला, साहित्य, संस्कृति की भी वृद्धि होगी बल्कि सरकार की जन उपयोगी कार्यों की सूचना भी जन जन पहुंचेगी।
आकाशवाणी पौड़ी के प्रसारण सभा में 2 अप्रैल से विस्तार मीडियम वेब 1602 किलो हर्ट्ज के साथ ही एफएम 100.1 मेगाहर्ट्ज और प्रसार भारती के ऐप न्यूज़ ऑन एआईआर पर सुनाई देने वाला आकाशवाणी केंद्र पौड़ी अब महानिदेशक डा. सुधा गुप्ता के निर्देश पर दो प्रसारण सभाओं में अपने श्रोताओं तक पहुंचेगा। पहली प्रसारण सभा सुबह 6 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर अपराहन 1 बजकर 10 मिनट तक चलेगी। वहीं दूसरी प्रसारण सभा सांय 4 बजकर 56 मिनट से रात्रि 9 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी। बता दें कि पहले केवल एक ही प्रसारण केंद्र द्वारा प्रसारित होता था। लम्बे समय से प्रसारण की अवधि बढ़ाने को लेकर यहां कार्य कर रहे उद्घोषक, कम्पीयर सहित जिले के साहित्य, संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोग सक्रिय थे। संस्कृति कर्मी एवं उद्घोषक योगम्बर पोली ने बताया कि पूर्व में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने केंद्र का दौरा किया था और आश्वस्त किया यह कि केंद्र की प्रसारण अवधि में जल्द विस्तार होगा। केंद्र में कार्यरत उदघोषक, कम्पियरों ने आकाशवाणी पौड़ी की द्वितीय प्रसारण सेवा को शुरू करने के लिए सांसद तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद किया है। उद्घोषक योगंबर पोली ने बताया कि आकाशवाणी पौड़ी की ट्रांसमीटर क्षमता काफी कम है। साथ ही ट्रांसमीटर काफी पुराना है। जिसे नए एफएम ट्रांसमीटर के साथ बदला जाना आवश्यक है। बताया कि सांसद गढ़वाल द्वारा नये ट्रांसमीटर का उपहार भी शीघ्र पौड़ी को दिया जाएगा।