अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु ऑनलाइन निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर व निबंध के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के उपाय सुझाये, जिनमें 2 गज की दूरी, फेस मास्क का प्रयोग तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोने की बात कही गई। इसके साथ ही आगामी त्यौहारों में सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को आवश्यक बताया। बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को उचित सम्मान देने की बात भी प्रदर्शित की। निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ममता आर्या ने प्रथम, निकिता पिलखवाल ने द्वितीय व मीनाक्षी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कमल भट्ट ने प्रथम, अनुषा लोहनी ने द्वितीय तथा कुमकुम भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कोरोना से बचाव के उपाय विषयक पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मनोज तिवारी ने प्रथम, विनीता विश्वास ने द्वितीय तथा मीनाक्षी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे अनुषा लोहनी ने प्रथम, कमल भट्ट ने द्वितीय व कुमकुम भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, सुनीता बोरा व हिमांती टम्टा ने निर्णायक का कार्य किया। प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर के निर्देशन में उपरोक्त कार्यक्रम संपादित किए गए एवं डॉ कपिल नयाल ने कार्यक्रम संयोजक का कार्य किया।