अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में लगातार नशे के सौदागर गिरफ्तार किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में दिनांक- 12 मई को ताकुला चौकी प्रभारी सुरेन्द्र रिंग्वाल द्वारा सारकोट स्कूल ताकुला के पास संदिग्ध प्रतीत होने वाहन संख्या यूके 04 यू 3905 शेवरले बीट कार को चैक किये जाने पर दो युवकों से 90,000रु कीमत की 8.39 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है।
उक्त सम्बन्ध में प्रभारी चौकी ताकुला सुरेन्द्र रिंग्वाल ने बताया कि उक्त दोनों युवक स्मैक खरीदकर ला रहे थे, जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में थे। सारकोट स्कूल के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्मैक गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट व महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का विवरण-
1- पवन जोशी पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र जोशी (किराना स्टोर चलाता है) उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अमखोली पो- ताकुला अल्मोड़ा
2- जगदीश चन्द्र लोहनी (राजस्व उप निरीक्षक, सहायक) पुत्र स्व0 जीवन चन्द्र लोहनी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम झारकोट पो- ताकुला थाना सोमेश्वर
पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेन्द्र रिंग्वाल प्रभारी चौकी ताकुला, हे0कानि0 उमेश लोहनी, कानि0 भूपेन्द्र कुमार शामिल रहे।