लमगड़ा पुलिस व उड़नदस्ता टीम की संयुक्त चैकिंग में 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। निष्पक्ष सकुशल एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में तथा SST व FST टीमों द्वारा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में लगातार सघन चैकिंग कर मादक पदार्थों की तस्करी कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

बुधवार, 02 फरवरी को धौलगड़िया तिराहे के पास सड़क पर बने कलवर्ट से बहादुर सिंह (36 वर्ष) निवासी लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से देशी/अंग्रेजी सहित कुल 08 पेटी अवैध शराब (कीमती 33,600 रुपए) बरामद की गई। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा शराब को अधिक दामों में बेचने के उद्देश्य से एकत्र किया गया था। पकड़ में आने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी टीम –

  1. आशीष कुमार प्रभारी FST लमगड़ा
  2. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह सामंत
  3. उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक
  4. का0 179 ना0पु0 जितेंद्र सिंह
  5. HG सुरेश आर्या