ऋषिकेश। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के शुभारंभ के साथ ही नीलकंठ धाम में कांवड़ियों के पहुंचने के सिलसिला तेज हो गया है। मंगलवार को करीब 70 हजार शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया। इससे पहले सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। दो दिन में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां भगवान शिव कर जलाभिषेक कर चुके हैं। मंगलवार को पैदल मार्ग से सबसे अधिक शिवभक्त नीलकंठ मंदिर पहुंचे। नीलकंठ धाम में तड़के से ही कांवड़ियों का आगमन शुरू हो रहा है। गंगा घाटों पर स्नान कर शिवभक्त पैदल और मोटर मार्ग से महादेव के दर पर जलाभिषेक व दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को करीब 70 हजार कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। जबकि, सोमवार को यह संख्या 50 हजार के करीब रही। यात्रा की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की आमद में तेजी बनी हुई है। इसके चलते प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए हैं। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात हैं, तो पैदल मार्ग पर वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मियों संग संयुक्त गश्त की जा रही है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि शुरुआत में ही हजारों की तादाद में कांवड़िये पहुंचे हैं। इसके चलते अब आने वाले दिनों में यह भीड़ और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। बताया कि पुलिस ने नीलकंठ में एक करोड़ कांवड़ियों के पहुंचने के अनुमान के मद्देनजर व्यवस्था की हैं। समय-समय पर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि मंगलवार को 70 हजार से अधिक कांवड़िये नीलकंठ मंदिर में पहुंचे हैं।