65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। 65 ग्राम स्मैक के साथ भगवानपुर के तस्कर को पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां अपनी बाइक से नशा सामग्री लेकर पहुंचा था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर स्मैक बरामद किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात चंद्रबनी चौक से 200 मीटर अंदर भुत्तोवाला चौक की तरफ पुलिया के पास बाइक सवार संदिग्ध को रोका गया। तलाशी ली गई तो आरोपी से स्मैक बरामद हुई। स्मैक मिलने पर आरोपी को पटेलनगर थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की शिनाख्त दिलशाद (33) निवासी निकट एचपी गैस एजेंसी, भगवानपुर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई। आरोपी मजदूरी करता है। आसानी से कमाई के लालच में उसने भगवानपुर क्षेत्र से स्मैक ली। उसे महंगे दाम पर बेचने के लिए दून पहुंचा था।