अल्मोड़ा। जिले में आवारा श्वान पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए श्वान पशु बधियाकरण कार्यक्रम शुरु हो गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रविद्र चंद्रा ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर नगरपालिका और पशुपालन विभाग के सहयोग से दिल्ली की फ्रेंडिकोज संस्था के पशु चिकित्सकों की टीम एनटीडी स्थित एबीसी केंद्र पर बंधियाकरण कार्य कर रही है। अभियान के तहत 250 से 300 आवारा श्वान पशुओं का बधियाकरण किया जाना है। अभी तक 65 आवारा श्वान पशुओं का बधियाकरण किया जा चुका है। इस बधियाकरण कार्यक्रम में पशु प्रेमी कामिनी कश्यप सहित पशु चिकित्सकों की ओर से विशेष सहयोग मिल रहा है।