अल्मोड़ा: 46 वां कृषि विज्ञान मेला 27 मार्च को

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान का 46वां कृषि विज्ञान मेला हवालबाग मे 27 मार्च (सोमवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि कृषि मेले में कृषक गोष्ठी के अंतर्गत खेती सम्बन्धी समस्याओं का वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया जायेगा तथा औद्यानिकी फसलों के बीज एवं पौधों की उपलब्धता विषयक जानकारी दी जाएगी। किसान मेला के मुख्य आकर्षण जल संग्रहण, टपक सिंचाई एवं संरक्षित खेती सम्बंधित प्रदर्शन रहेगा और उन्नत कृषि यन्त्र प्रदर्शनी में पर्वतीय क्षेत्रों के अनुरूप विकसित किए गए कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। किसान मेले में खरीफ फसलों के उन्नत बीजों का विक्रय किया जाएगा और किसानों के उत्पाद भी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। किसान मेले में स्टॉल लगाने हेतु इच्छुक संस्थान के निःशुल्क दूरभाष संख्या 1800-180-2311 या 05962-231115 पर संपर्क कर सकते हैं उन्होंने समस्त काश्तकारों किसानों को किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर किसान मेले को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *