देहरादून। तीन लाख रुपये लेकर मौके पर काम नहीं करने के आरोप में पटेलनगर थाना पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एडवांस रकम कैश में ली गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि रविंद्र कुमार गाबा निवासी ब्लॉक 52, लेन दो देहराखास ने तहरीर दी। कहा कि माहीन खान निवासी पेसिफिक गोल्फ एस्टेट, सहस्त्रधारा रोड को उन्होंने घर में इंटीरियर का काम करने का ठेका दिया। निर्माण सामग्री, लेबर खर्च सहित आठ लाख रुपये में डील हुई। पीड़ित ने तीन लाख रुपये एडवांस कैश दिया। आरोप है कि रकम लेकर जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद महिला ने काम शुरू नहीं कराया और टाल मटोल शुरू कर दी। रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला अन्य कई लोगों से भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुकी है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी माहीन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।