30 दिसम्बर को होगा जागेश्वर महोत्सव

अल्मोड़ा। जिला प्रशासन अल्मोड़ा व जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति (ट्रस्ट) के तत्वाधान में 30 दिसम्बर, 2020 को आध्यात्म एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक दिवसीय जागेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस महोत्सव में प्रातः 9:00 बजे से 9:45 तक योगा कार्यक्रम (आरतोला कार पार्किंग), 9:45 बजे से 10:00 बजे तक मंत्रोच्चरण एवं दीप प्रज्जवलन, 10:00 बजे से 10:55 बजे तक अतिथियों का स्वागत, सम्बोधन, 11:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11:00 बजे से 12:00 बजे तक मिनी मैराथन (आरतोला-भगरतोला-आरतोला), चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता एवं एैंपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रमों की कड़ी में जागेश्वर फोटो गैलरी एवं क्लब स्थापना, जागेश्वर मन्दिर दर्शन/धर्मशाला जीर्णोद्धार कार्य, साईकिल दौड़ (चमुवाॅ-जागेश्वर-आरतोला कार पार्किंग), स्वच्छता कार्यक्रम एवं ट्रेकिंग (जागेश्वर से जटागंगा उद्गम स्थल तक) तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम हर्बल गार्डन, सांस्कृतिक कार्यक्रम/विजताओं को पुरस्कार वितरण (आरतोला मंच) एवं जटागंगा आरती जागेश्वर के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।