ऋषिकेश। गंगा में प्लास्टिक प्रदूषण मुक्ति के उपायों को लेकर प्रस्तावित दो दिवसीय गोष्ठी में मंथन होगा। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होटल व्यवसायी और समाजसेवी प्रतिभाग करेंगे। सेंट्रल फॉर ग्लोबल अफेयर्स एंड पब्लिक पॉलिसी की ओर से परमार्थ निकेतन, स्वर्गाश्रम में 29 और 30 अप्रैल को दो दिवसीय विचार गोष्ठी ऋषिकेश एक्सपो में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख और जिलाधिकारी दून की अध्यक्षता में होगी। जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने बताया कि गंगा संरक्षण पर आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा की अविरलता को लेकर अनुसंधान कर रहे रिसर्च स्कॉलर्स के अलावा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं जल संरक्षण से जुड़े जल विरादरी के सदस्य, स्थानीय प्रशासन सहित होटल व्यवसायी, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग प्रतिभाग करेंगे।