ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीण उतरे सड़कों पर

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव का ग्रामीणों की ओर से विरोध जारी है। परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गांव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकाली। इससे पूर्व की बैठक में निर्णय लिया गया था कि शासन के इस निर्णय के विरोध में आठ जुलाई को परिसीमन के विरोध में नगर में विशाल जुलूस निकाला जाएगा।

ग्रामीणों के जुलूस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शासन द्वारा निकायों के विस्तार के निर्णय के बाद नगर पालिका द्वारा ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना पच्चीस ऐसे गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव बना लिया, जहां के लोग पालिका में शामिल होना ही नहीं चाहते हैं। वक्ताओं ने कहा कि पालिका में शामिल होने के बाद उन्हें उनके तमाम अधिकारों से वंचित होना पड़ेगा। जबकि पालिका अपने वर्तमान क्षेत्र को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में इन गांवों के पालिका में शामिल होने पर पालिका का बोझ और बढ़ जाएगा। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि पालिका के इस प्रस्ताव के विरोध में आगे भी ग्रामीण बढ़ चढ़कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यहाँ जुलूस में ग्राम प्रधान, जन प्रतिनिधि समेत 25 ग्राम सभाओं के ग्रामीण शामिल रहे।