अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित जीप (जेईईपी) की पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा रविवार और सोमवार दो दिन आयोजित की जाएगी। पहले दिन रविवार को महिला पॉलीटेक्निक में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कोरोना से सुरक्षा को लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई। पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए हुए परीक्षा में कोरोना का असर दिखा। दोनों पालियों कुल पंजीकृत 813 अभ्यर्थियों में 572 ने परीक्षा दी। जबकि 241 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। पहले जहां इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मारामारी रहती थी, वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते बहुत कम अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे के बीच हुई। ई ग्रुप की इस पाली में कुल पंजीकृत 458 में से 317 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 141 अनुपस्थिति रहे। वहीं पी ग्रुप की दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की गई। इसमें पंजीकृत 355 में 255 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 100 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जोनल अधिकारी राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य ए हाशमी ने बताया कि कोरोना काल में हो रही परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए। संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों को सैनिटाइज किया गया। सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करवाया गया। स्क्रीनिंग के लिए सुबह परीक्षार्थियों की लाइन लगी रही।