आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कुमाऊँ इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट में 23 अक्टूबर को बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा। सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि पैन इंडिया आउटरीच कम्पैन व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान एवं जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा के द्वारा कुमाऊँ इंजीनियरिंग कालेज, द्वाराहाट में 23 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 11:00 बजे से बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।
       

 उन्होंने उक्त क्षेत्रान्तर्गत आने वाली समस्त आम जनता से अनुरोध किया है कि इस बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें और बहुउद्देशीय साक्षरता/जागरूकता शिविर के माध्यम से समुचित लाभ उठायें। उन्होंने इस बहुउद्देशीय शिविर में जन समस्याओं के निराकरण के लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के साथ ही विभागीय योजनाओं आदि की जानकारी  व प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिये है।